आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
बाबूसिंह कुशवाहा की पत्नी शिव कन्या कुशवाहा समेत 11 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
जौनपुर। नामाकंन के अखिरी दिन जमकर पर्चे भरे गये। जौनपुर सीट पर सपा बसपा समेत कुल 11 प्रत्याशियों ने नामाकंन किया तो वही मछलीशहर सीट पर पांच उम्मीदवारों पर्चा भरा। जौनपुर सीट पर सपा के दो उम्मीदवारों ने नामाकंन किया। समाजवादी पार्टी से बाबू सिंह कुशवाहा और उनकी पत्नी शिव कन्या कुशवाहा नामाकंन पत्र दाखिल किया। पति पत्नी द्वारा एक ही दल पर्चा भरने से तमाम तरह के कयास लगाया जा रहा है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा के द्वारा 02 सेट में, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा के द्वारा 02 सेट में, गांधियन पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार यशवंत गुप्ता के द्वारा 01 सेट में, निर्दल उम्मीदवार अश्वनी कुमार यादव के द्वारा 01 सेट में, निर्दल उम्मीदवार अमित कुमार सिंह के द्वारा 01 सेट में, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार श्याम सिंह यादव के द्वारा 02 सेट में, बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार श्रीपति मौर्या के द्वारा 01 सेट में, पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी के उम्मीदवार भरत राम यादव के द्वारा 01 सेट में, पीडीएम मोर्चा अपना दल कमेरावादी पार्टी के उम्मीदवार मो0 शाह आलम के द्वारा 01 सेट में, भारतीय समता समाज पार्टी के उम्मीदवार संजीव प्रजापति द्वारा 01 सेट में, निर्दल उम्मीदवार सरफराज द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
74-मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु निर्दल उम्मीदवार रंग बहादुर के द्वारा 01 सेट में, आजाद सामाज पार्टी के उम्मीदवार कमलेश सरोज द्वारा 01 सेट में, राष्ट्र उदय पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र प्रसाद द्वारा 01 सेट में, प्रबुद्ध वादी बहुजन पार्टी के उम्मीदवार बृजेश कुमार सरोज द्वारा 01 सेट में, जनता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया।