Bueauro,
भूकंप से हिला लखनऊ, यूपी के कई भागों में दिखा असर, 7.1 तीव्रता का केंद्र नेपाल में
आज सुबह भूकंप महसूस किए गए। तेज भूकंप के झटकों से कई लोगों की आंख खुली। सुबह 6:38 बजे करीब 10 सेकेंड से अधिक समय तक धरती हिलती हुई महसूस की गई। कड़ाके की ठंड के बीच भूकंप के झटकों ने मुश्किलों से भर दिया। घरों को हिलता देख बाहर निकले लोगों को ठंडी हवाओं और कोहरे का सामना करना पड़ा। वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद, नोयडा, मेरठ आदि भी भूकंप के झटके की जानकारी सामने आई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में गोकर्णेश्वर से 3 किलोमीटर दूर था। नेपाल के लोबुचे से 84 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में तिब्बत में भूकंप के केंद्र की गहराई धरती से 10 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप की तीव्रता 7.1 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है। इसका असर पूरे लखनऊ से लेकर अन्य जिलों में महसूस किया गया।