एक युवक ने ऑफिस में साथ करने वाली युवती के याथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवती के गर्भवती होने पर उसने उसका गर्भपात करा दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया।
उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली 21 वर्षीय युवती गुरुग्राम में किराये के मकान में रहती थी। युवती का आरोप है की भिवानी के गांव कुहाड़ का रहने वाला नरेंद्र धामी भी उसके साथ ऑफिस में नौकरी करता था।आरोप है कि शादी का झांसा देकर नरेंद्र ने कई साल तक उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवती तीन साल में तीन बार गर्भवती हुई तो आरोपी ने हर बार उसका गर्भपात करवा दिया। जब उस पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। शुक्रवार शाम को दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।