कोरोना केअब तक 262 नए मामले, कुल संख्या 6000 के पार

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 262 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इस तरह अब तक 6081 मामले कोरोना पॉजिटिव के पाए गए हैं। 3473 डिस्चार्ज होकर घर वापस चले गए हैं। 155 मृत्यु हो चुकी हैं। 2493 एक्टिव केस हैं। यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उन्होंने बताया कि अब सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार के ऑपरेशन भी होंगे। हालांकि, सामान्य ओपीडी अभी बंद रहेगी। आशा बहुओं ने अब तक आठ लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों का सर्वेक्षण किया है। उनमें 873 श्रमिकों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इन सभी के नमूने लेकर टेस्टिंग के लिए भेज दिए गए हैं। 

प्रसाद ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के कारण प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का प्रतिशत काफी बढ़ा है। कम्युनिटी सर्विलांस के जरिए इन श्रमिकों पर गांव और मोहल्ला निगरानी समितियों की इन पर नजर रखने की जिम्मेदारी है। उन्हें कहा कि लक्षण न पाए जाने पर इन श्रमिकों को 21 दिन के होम क्वारंटीन में भेजा जाता है। होम क्वारंटीन के दौरान ये श्रमिक बाहर निकलते पाए गए तो इन्हें संदिग्ध मरीजों पर सरकारी क्वारंटीन में भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *