आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
चौकियां धाम: चौथे दिन कूष्मांडा स्वरूप में भक्तों ने किया दर्शन—पूजन
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में गुरुवार को वासंतिक नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा देवी स्वरूप में मां शीतला माता रानी का भक्तों ने दर्शन पूजन किया। शुक्रवार प्रातःकाल 4 बजे मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का भव्य श्रृंगार करके आरती पूजन किया गया। मन्दिर खुलने के पूर्व ब्रम्ह मुहूर्त से ही माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार देर शाम तक लगी रही। दुर्गा सप्तशती पाठ, वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन, पूजन, माता रानी के जयकारों से सारा वातावरण मनमोहक एवं भक्तिमय हो गया। कतार में खड़े दर्शनार्थी बारी—बारी से दर्शन पूजन करते हुए नज़र आये। वहीं पूर्वांचल के कोने—कोने से आये श्रद्धालु मुंडन संस्कार, कढ़ाही पूजन आदि करके परिवार समेत मां के चरणों में मत्था टेक सुख, शांति, समृद्धि, धन, यश, वैभव की कामना किये। नवरात्रि का तीसरा दिन होने से दूर—दराज से आने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं दर्शन—पूजन करने के पश्चात् दर्शनार्थी पवित्र कुंड के बगल में स्थित काल भैरव नाथ मन्दिर काली मंदिर में दर्शन पूजन किये। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिसर में शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी सहयोगी पुलिस पीएसी दल के साथ मौजूद रहे।