आजतक की एक और अनोखी पहल

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

आजतक की एक और अनोखी पहल

अभूतपूर्व हेलीकॉप्टर-आधारित शो ‘राजतिलक’ लोकसभा चुनाव की कवरेज में क्रांति लाने के लिए तैयार

नई दिल्ली, 12 अप्रैल, 2024 – आजतक, भारत का नंबर 1 हिंदी न्यूज़ चैनल, खबरों के प्रसारण में नए-नए प्रयोगों के लिए जाना जाता है। आगामी लोकसभा चुनावों में आजतक फिर से एक नया प्रयोग करने के लिए तैयार है जो चुनाव पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

परंपरागत रूप से, चुनाव कवरेज न्यूज़रूम चर्चाओं और राजनीतिक पंडितों के विश्लेषण तक ही सीमित रहा है। आजतक इन लोकसभा चुनावों में 10 वर्षों से अग्रणी चुनावी कार्यक्रम ‘राजतिलक’ को एक नया स्वरुप देकर इस पारंपरिक ढाँचे से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस नयी पहल के तहत आजतक की फायरब्रांड एंकर अंजना ओम कश्यप भारत के 100 शहरों की हेलीकाप्टर यात्रा पर निकलेंगी।

‘राजतिलक’ के माध्यम से आजतक का लक्ष्य भारतीय मतदाताओं की विविध राय और आकांक्षाओं को उजागर करते हुए लोकतंत्र की सच्ची भावना को प्रदर्शित करना है। देश के सुदूर हिस्सों में जाकर, कार्यक्रम प्रत्येक वोट के महत्व और जमीनी स्तर पर लोकतंत्र की शक्ति को रेखांकित करना चाहता है। यह कार्यक्रम केवल चुनाव विशेषज्ञों के विश्लेषण और पूर्व-एकत्रित डेटा पर निर्भर रहने की प्रथा से अलग एक सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है। यह शो 14 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड राज्य से अपनी यात्रा शुरू करेगा और पहले चरण में टिहरी, ऋषिकेश और देहरादून के मतदाताओं से उनकी राय जानेगा। आगे की अपनी यात्रा में ‘राजतिलक’ सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ, आगरा, मथुरा, जयपुर, अजमेर, सवाई-माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, उदयपुर, साबरकांठा, आनंद, अहमदाबाद, सूरत, नासिक, पालघर और मुंबई जैसे शहरों से होकर गुजरेगा। यह विशेष कार्यक्रम प्रतिदिन रात 8 बजे प्रसारित होगा।

यह हेलीकॉप्टर-आधारित चुनाव कवरेज भारत में किसी समाचार चैनल द्वारा की गई अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी और नई पहल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *