ब्यूरो,
ऋषिकेश से लम्बगांव, टिहरी की ओर जा रही बस पलटी
उत्तराखंड में एक बार फिर बस हादसा हुआ है। बस हाईवे पर पलट गई, जिसके बाद यात्रियों में मदद को चीख-पुकार मच गई। पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने तुरंत पहुंच घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भद्रकाली से टिहरी रोड की तरफ एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गईञ हादसे के वक्त बस ऋषिकेश से लम्बगांव, टिहरी की ओर जा रही थी । बस में 35 यात्री सवार थे। बस हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची।
टीम ने घायलों को रेस्कयू कर नजदीकि अस्प्ताल में भर्ती कराया। बस हादसे में दो यात्रियों की हालत चिंताजनक बनी हुई, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से तत्काल एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य सामान्य घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार देकर प्रथमिक चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया।