आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत भकुरा जंगीपुर कला मार्ग पर मंगलवार देर रात करीब 8 बजे वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।.
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के जंगीपुर कला गांव निवासी नौशाद अहमद 30 वर्ष जो मंगलवार को बाजार से सामान लेने के लिए गया हुआ था। देर रात बाइक से वापस आ रहा था। घर से 100 मीटर पहले गांव के पास सामने से विपरीत दिशा में आ रही तेज वाहन की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना परीजनों को दी सूचना लगते ही घटनास्थल पर पहुंच गए और शव की शिनाकत की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक की 2 वर्ष पहले शादी हो गई थी। उसके दो छोटे—छोटे बच्चे हैं। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर छानबीन में जुटी ईद की खुशी मातम में बदल गई। घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।