आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
खाई में पलटी ट्रक
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत जौनपुर—शाहगंज मार्ग पर कोइरीडीहा बाजार के पास मंगलवार की रात 1 बजे ट्रक सड़क के किनारे खाई में पलट गई जिससे चालक और खलासी बाल—बाल बच गये। जानकारी के अनुसार ट्रक मिर्जापुर से बालू लेकर शाहगंज गई हुई थी मंगलवार की रात बालू उतारकर मिर्जापुर जा रही थी। ट्रक चालक सो गया और ट्रक खलासी को चलाने को दे दिया। ट्रक को लेकर मंगलवार की रात लगभग 1 बजे जौनपुर शाहगंज रोड पर कोइरीडीहा के पास पहुंची थी कि नींद आने के कारण ट्रक दाएं तरफ जाकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। आवाज सुनकर आस—पास के लोग पहुंच गए और ट्रक के शीशे तोड़कर चालक और खलासी को बाहर निकला। चालक एवं खलासी को हल्की छोटे आई जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने ट्रक मालिक को दिया।