आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
पशु तस्करों से पुलिस से हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली
जौनपुर। गोशाला से पशुओं को चोरी करके तस्करी करने वाले बदमाशों से बीती रात पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। दोनो तरफ से धुंवाधार फायरिंग की गयी। इस गोलीबारी के वारदात में एक बदमाश घायल हो गया तथा तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, देशी बम पिकअप वाहन समेत नगदी बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार बीती रात बदलापुर थाने की पुलिस और स्पेशल स्वाट टीम को मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ बदमाश सफेद रंग की पिकप से शाहपुर गौशाला से गौवंश को चोरी करके तस्करी करने जा रहे हैं, सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम शाहपुर गोशाला के पास गई जहां पिकप में सवार गौतस्कर पुलिस टीम को देखकर चिल्लाने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशो को चेतावनी देते हुये आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया लेकिन 02 बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य करके फायर कर दिया। थानाध्यक्ष बदलापुर द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिससे करन कुमार त्यागी पुत्र रामआसरे राम निवासी अजगरा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी घायल हो गया जिसके कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद किया गया। मौके से 04 बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गए जिनका पीछा करते हुए हुए पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से करीब 300 मीटर आगे झाड़ी में छिपे हुए 03 बदमाशों को घेराबन्दी करके पकड़ा गया। पकड़े गये बदमाशों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम इकबाल हसन उर्फ भोनू उर्फ रितेश पुत्र मो0 शरीफ निवासी फतेपुर खौदा थाना सिधौंरा जनपद वाराणसी बताया तलाशी में झोले से 05 देशी जिन्दा बम बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम अजीत कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र संजय राम निवासी कामापुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी बताया तलाशी में 01 तमन्चा .315 बोर व 01 फायर शुदा खोखा कारतूस बरामद हुआ। तीसरे नें अपना नाम मिथलेश यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी बेलारी थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी बताया तलाशी से 03 देशी जिन्दा बम बरामद हुआ। एक अभियुक्त शशिकान्त राणा पुत्र घुरबटोर राम निवासी छिबली कबूलपुर कमालपुर जनपद चन्दौली भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-154/24 धारा-307/34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि पंजीकृत किया गया। घायल बदमाश को इजाल हेतु अस्पलात में भर्ती कराया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।