ब्यूरो,
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, घायल समेत तीन गिरफ्तार, दो फरार
शामली के थाना आदर्श मंडी और एसओजी की संयुक्त रूप से बदमाशों से मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने घायल समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि दो बदमाश फरार हो गए है। पुलिस ने इन तीनों की गिरफ्तारी के साथ ही ट्रैक्टर लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। इनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल एवं अवैध हथियार व बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने आठ अप्रैल को झिंझाना से कसेरवा मार्ग पर ट्रैक्टर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
गत आठ अप्रैल को रात्रि में झिंझाना कसेरवा मार्ग पर साजिद पुत्र शहीद निवासी ग्राम चौतरा थाना झिंझाना से नहर पुल पर चार बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन व ट्रैक्टर लूटकर भाग गए थे। इस मामले में साजिद ने आदर्शमण्डी में मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी ने थाना पुलिस एवं एसओजी का मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन, अवैध हथियार मय जिन्दा/खोखा कारतूस एवं लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों में घायल सागर पुत्र रामशरण निवासी ग्राम जोहड़ी थाना बिनौली जनपद बागपत, मोनू पुत्र सतबीर निवासी पीरखेडा थाना झिंझाना व शुभम पुत्र सोमपाल निवासी सतीवाला मन्दिर शामली शामिल है। इन तीनों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि आदर्शमण्डी क्षेत्रान्तर्गत हुई ट्रैक्टर लूट की घटना में शामिल आरोपी गोहरनी के जंगल में छिपे हुए है। इस पर सर्विलांस व एसओजी टीम पहुंचकर जंगल की घेराबंदी की बताया जा रहा है कि पुलिस को देख बदमाशों ने गोलियां चला दी। पुलिस ने अपने बचाव में भी फायर किया तो एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। इससे बदमाश घायल हो गए। इस तरह से पुलिस ने घायल बदमाश समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।