ईंट भट्ठे की चिमनी से नक्सलियों का हथियार बरामद – गया

लॉकडाउन के बीच सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को मिली इनपुट के बाद शनिवार की सुबह एसएसबी और परैया थाने की संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। संयुक्त कार्रवाई में परैया थाने के तांती गांव के पास स्थित बाबा ईंट भट्ठा की चिमनी के अंदर छिपाकर रखा गया हथियार, गोली और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। बरामद किये गए हथियारों में एक देसी राइफल, दो रायफल, दो देसी कट्टा, दस कारतूस और नक्सली साहित्य शामिल है। 

गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल 29 वी वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर उप कमांडेंट उपेंद्र कुमार के नेतृत्व मे सी कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर लोकेश कुमार और परैया थाना के साथ संयुक्त टीम बनायी गई। टीम ने तांती गांव के समीप बाबा ईंट भट्ठा की चिमनी के अंदर से नक्सलियों द्वारा छुपाये गए हथियार का जखीरा को सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किया। जिसके साथ गोली और नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया। 

नक्सलियों द्वारा हथियार का प्रयोग लेवी लेने और धमकाने के लिए किया जाता था। नक्सली दिन में अपना हथियार चिमनी से में छुपाकर रख देते है। ईंट भट्ठा की चिमनी से बरामद हथियार को परैया थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। तांती के पास स्थित यह ईंट भट्ठा की चिमनी तीन वर्ष से बंद था। सेफ जोन मानकर नक्सली यहां से अवैध गतिविधियों को संचालित करते थे। नक्सली कार्रवाई के बाद हथियार को भी बंद पड़े ईंट भट्ठा की चिमनी में छुपाते थे। मालूम हो कि पिछले साल भी मिरजाचक ईंट भट्ठा की चिमनी से एसएसबी ने ईआईडी बरामद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *