आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
शहजाद हत्याकांड के पांच आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने ढाबा मैनेजर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ़्तार कर ली है , मैंनेजर को गोलियों से छलनी करने वाले समेत दो बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है । पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई कार बरामद होने का दावा कर रही है। क्षेत्र के चोरसन्ड गांव के पास स्थित र्च की रात में अज्ञात बदमाशो
मालूम हो कि बीते 31 मार्च की रात करीब 12 बजे गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसण्ड गांव में स्थित लकी ढाबा पर शराब पीने से मना करने पर ढाबा के मैनेजर मो0 शहजाद पुत्र अनवर अली निवासी मैनीपुर लाल दरवाजा थाना सरायख्वाजा को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार दी गयी, मो0 शहजाद की मृत्यु जिला अस्पताल मे हो गयी थी, लकी ढाबा मालिक शफकत एजाज सिद्दीकी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी ।
एसपी सिटी ने आज बताया कि पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा कई टीमों का गठन कर घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गये थे, जिसके क्रम में आज दिन में 12.20 बजे गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा गोहडरा पुलिया से मुखबीरी सूचना के आधार पर अभियुक्त 1.राहुल चौरसिया पुत्र चन्द्रिका चौरसिया निवासी मुरारा थाना केराकत जनपद जौनपुर 2.अफरोज पुत्र मो0 इद्ररीश निवासी बगथरी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 3. विकाश यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी बगथरी थाना गौराबाशाहपुर जनपद जौनपुर 4. प्रदीप उर्फ सुपक गुप्ता पुत्र धर्मेन्द्र गुप्ता निवासी मुरारा थाना केराकत जनपद जौनपुर 5. विशाल कन्नौजिया पुत्र बिरजू कन्नौजिया निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नं0 UP 62 AM 9333 सहित गिरफ्तार किया गया। शूटर चन्दन सिंह और पंकज चौरसिया की तलास की जा रही है।