ब्यूरो,
यूपी: कानपुर-अवैध रूप से बनी एक झोपड़पट्टी में भीषण लगी आग,
100 से अधिक झोपड़ियां और दर्जन भर दुकानें जलकर राख
यूपी के कानपुर में अवैध रूप से बनी एक झोपड़पट्टी में भीषण आग लग गई। इस आग में देखते ही देखते 100 से अधिक झोपड़ियां और दर्जन भर दुकानें जलकर राख हो गईं। आग, कबाड़ से शुरू हुई थी। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर लोगों में दहशत फैल गई है। आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं।
जिस झोपड़ी में आग लगी है वो कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के जूही राखी मंडी इलाके में स्थित है। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल के जवानों ने आग बुझाने की पुरजोर कोशिश तुरंत शुरू कर दी लेकिन आग इतनी बड़ी है कि इस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे जल निगम के कार्यालय के पास कूड़ेदान में लगी आग ने हवा के चलते भयानक रूप ले लिया। देखते ही देखते इसने ताण्डव मचा दिया।
लोग-सुबह अपने काम पर जाने की तैयारी में जुटे थे तभी यह आग लगी। आग के तेवरों से घ्बराए लोग इधर-उधर भागने लगे और सामान हटाने लगे। आग इतनी विकराल थी कि लोगों को ज्यारा सामान हटाने का मौका नहीं मिल सका। लोगों की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। स्थानीय महिला सरबरी ने कहा कि आग के चलते कुछ समझ में नही आया की क्या करें? फायर ब्रिगेड की छह दमकल आग पर काबू करने में लगी हुई हैं।