रक्षा मंत्रालय के अफसर के बुजुर्ग पिता की हत्या

ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले इसेपुर गांव के जंगल में ट्यूबवेल पर सो रहे रक्षा मंत्रालय के अफसर के पिता की गुरुवार रात बदमाशों ने ईंटों से कुचलकर और सरिया से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

इसेपुर गांव निवासी 75 वर्षीय राजेंद्र शर्मा गुरुवार रात घर से कुछ दूरी पर स्थित ट्यूबवेल पर सोने के लिए गए थे। वह रोजाना 9 बजे ट्यूबवेल पर सोने के लिए जाते थे। वह शुक्रवार सुबह लौटकर घर नहीं आए। खेत पर जा रहे ग्रामीण ने चारपाई पर पड़े राजेंद्र शर्मा के खून से लथपथ शव को देखा तो परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों से सूचना पाकर मौके पर पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि उनकी गांव में किसी से रंजिश नहीं है और ना ही किसी से किसी प्रकार का कोई लेन-देन था। एसीपी अब्दुल कादिर और डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण कर दनकौर पुलिस को मामले का खुलासा करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। राजेंद्र के बेटे राकेश कुमार शर्मा निवासी नोएडा ने दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

राकेश शर्मा रक्षा मंत्रालय में अधिकारी हैं। गांव पहुंचने पर उन्होंने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बुजुर्ग की किसी से रंजिश नहीं थी, न ही कोई लेन-देन था। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने विभिन्न लोगों से पूछताछ की है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सुराग जुटाने के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड को बुलाया। इसके अलावा फिंगर प्रिंट टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए।

बुजुर्ग की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।” -राजेश कुमार सिंह, डीसीपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *