ब्यूरो,
हरियाणा को मिल गया नया मुख्यमंत्री
हरियाणा को मंगलवार को नया मुख्यमंत्री मिल गया। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी को ही सरकार की कमान सौंपने का फैसला किया है। खास बात है अल सुबह राज्य में शुरू हुई सियासी उठा पटक के बीच कुछ घंटों पहले ही मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें और तेज हो गई हैं।