आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
अयोध्या दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस हाइवे के किनारे खंदक में पलटी
बस में 60 श्रद्धालु थे सवार चालक समेत 24 हुए घायल, 4 गंभीर समेत 18 जिला अस्पताल हुए रेफर
जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के भवनाथपुर गांव के पास रविवार को रात डेढ़ बजे वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर बाई तरफ खंदक में पलट गई।बस में कुल 60श्रद्धालु सवार थे जिसमे 24 श्रद्धालु घायल हो गए।18 को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।