ब्यूरो,
नितीश कुमार के बीजेपी समर्थन से सीएम बनने से चिराग पासवान काफी असहज हैं !
इस पर खुलकर बात भी कर रहे हैं.
नीतीश की वापसी से चिराग ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा भी खुश नहीं हैं.
इसे देखते हुए बीजेपी अब नीतीश कुमार और चिराग पासवान की सुलह कराने की कवायद में जुटी है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने साथ चिराग पासवान को भी दिल्ली से लेकर आ रहे हैं.
शनिवार को चिराग ने अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और अपनी बात रखी थी.
चिराग ने आज भी एक बयान में कहा कि उनका नितीश कुमार के साथ सैद्धांतिक विरोध था और रवैया यही रहा तो भी रहेगा…