ब्यूरो,
कांग्रेस पार्टी ने आज ‘डोनेट फॉर देश’ के बाद ‘डोनेट फॉर न्याय’ का क्राउड फंडिंग अभियान लॉन्च किया है. आज 11 बजे इसे लॉन्च किया गया और सिर्फ दो घंटे में 2 करोड़ रुपया इकट्ठा भी कर लिया गया.
आज के क्राउड फंडिंग में अल्पसंख्यक विभाग और अनर्गनाइज्ड कांग्रेस ने शुरुआती हिस्सा लिया.
अजय माकन द्वारा आज शुरू किए गए डोनेशन मुहिम के तहत जो भी 670 रुपया देगा उसे राहुल गांधी द्वारा साइन किया टी शर्ट दिया जाएगा. इसी तरह जो लोग 67 हजार डोनेशन देगा उसे पार्टी द्वारा कृतज्ञता स्वरूप एक किट दिया जाएगा, जिसमे टी शर्ट, बैंड, न्याय यात्रा का स्टीकर दिया जायेगा…