ब्यूरो,
प्रयागराज…
मकर संक्रांति का पावन पर्व आज श्रद्धालु पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति के साथ ही आज भगवान सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे और शुभ कार्य प्रारंभ होंगे.
इस पर्व पर संगम नगरी प्रयागराज, काशी और अन्य स्थानों पर आज श्रद्धालु पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ गंगा और अन्य पवित्र नदियों में डुबकी लगा रहे हैं.
मकर संक्रांति इस बार दो दिनों तक मनाई जाएगी. अधिकांश लोग सोमवार पंद्रह जनवरी को ही संक्रांति मनायेंगे और गंगा समेत दूसरी पवित्र नदियों में स्नान कर पूजा – अर्चना करेंगे.
प्रयागराज के माघ मेले में श्रद्धालुओं का कारवां चौदह जनवरी के परम्परागत स्नान के लिए पहले दिन ही उमड़ पड़ा है. वैसे धर्म और ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक़ मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त रविवार शाम से शुरू होकर सोमवार को पूरे दिन रहेगा. माघ मेले की औपचारिक शुरुआत भी कल 15 जनवरी से होगी.
इस मौके पर संगम तट पर शुरू हो रहे माघ मेले में आज लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. देश के कोने – कोने से आए श्रद्धालु मुहूर्त और पुण्यकाल की परवाह किये बिना ही यहां सूर्य को अर्ध्य देकर गंगा – यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाते हुए दान – पुण्य कर रहे हैं…