खम्भों पर लाइट लगवाने की मांग, रात में रहता है अंधेरा

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

खम्भों पर लाइट लगवाने की मांग, रात में रहता है अंधेरा

शाहगंज, जौनपुर। ज्यादातर गांवों को विकसित करने का दावा भले ही किया जाता रहा हो लेकिन हकीकत है कि ज्यादातर गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। स्थिति यह है कि अधिकतर गांवों और बाजारों में खंभों पर स्ट्रीट लाइट तक नहीं लगाई गई है। ऐसी स्थिति में सूरज ढलते ही सड़कों पर पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है। गांवों और बाजारों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात के समय वाहनों की आपस की टक्कर होने या वाहनों के गड्ढे में गिरने की आशंका बनी रहती है। वहीं पुलिस भी रात के समय में गश्त करते हुए अंधेरे की वजह से परेशान रहती है।
बीबीगंज चौकी क्षेत्र के गोड़िला फाटक बाजार में एक भी खंभे पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। इससे रात के समय में हादसे का डर तो रहता ही है। वहीं अब चोरों की सक्रियता होने से भी घरों के ताले टूटने की आशंका बनी रहती है। गोड़िला गांव के मुख्य बाजार में करीब 15 गावों के लोगो की चहल पहल बनी रहती है, शाम ढलते ही दूर से आने वाले लोगों का आवागमन मुश्किल हो जाता है। यहां के रहवासी रोहित गुप्ता, हरीशंकर गुप्ता, सुरेश गुप्ता, आकाश साहू, अनूप जायसवाल ने बताया कि शाम ढलते ही बाजार पूरी तरह से अंधेरे में डूब जाते है जिससे व्यापार पर भी असर पड़ता है। आस—पास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को रात के समय आगमन में भी परेशानी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *