आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
अधिवक्ता समिति के लिये 17 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिये किया नामांकन
अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिये दो—दो हुये नामांकन
मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों पर 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद पर बृजेश श्रीवास्तव, हुबेदार पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अजय सिंह, महामंत्री पद पर नंद लाल यादव, शिव प्रसाद मौर्य, उपाध्यक्ष 2 पद 10 वर्ष से अधिक अनुभव के लिए रतन लाल गुप्ता, राजेश कुमार, जितेंद्र प्रताप यादव, संदीप सिंह, उपाध्यक्ष 2 पद 10 वर्ष से कम अनुभव के लिए उदय प्रताप यादव, कोषाध्यक्ष पद पर रमेश चंद्र यादव, संयुक्त सचिव प्रशासन पर राम सिंह, सदस्य कार्यकारिणी 6 पद पर 15 वर्ष से कम अनुभव के लिए प्रदीप सरोज, शिव कुमार, मनोज पाल, राम प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह ने नामांकन किया। नामांकन प्रक्रिया 20 दिसंबर को भी जारी रहेगी। एल्डर्स कमेटी (चुनाव अधिकारी) दिनेश चंद्र सिन्हा, केदारनाथ यादव, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक श्रीवास्तव, राम आसरे द्विवेदी, इंदू प्रकाश सिंह, हरिनायक तिवारी, भारत सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, महामंत्री बनवारी राम मौर्य की उपस्थिति में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई।