ब्यूरो,
यूपी के सीतापुर में आज शनिवार सुबह शातिर बदमाश से पुलिस मुठभेड़ में एसओजी एवं थाना लहरपुर की संयुक्त पुलिस ने 25 हज़ार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। दोनों को जवाबी फायरिंग मे पैर में गोली लगी है। थाना लहरपुर क्षेत्रान्तर्गत भदफर रोड पर शारदा नहर पुल के पास मुठभेड़ हुई है। दोनों थाना तालगावं मे वांचित चल रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध पूर्व में लूट, चोरी, नकबजनी, अवैध शस्त्र, हत्या का प्रयास, मादक द्रव्य पदार्थ तस्करी इत्यादि संगीन अपराधों के करीब दो दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
अपराधी हारुन पुत्र वसीर निवासी जालिमपुर थाना सकरन और मोहम्मद् जलील उर्फ जल्ला पुत्र मो शरीफ निवासी गौराखर सुपाली थाना रेउसा जनपद सीतापुर के हैँ। इनके कब्जे से अदद अवैध तमंचा, कारतूस, 03 खोखा कारतूस, एन्ड्राएड मोबाइल फोन तथा मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेटबरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक चकरेश मिश्रा के मुताबिक अभियुक्तगण शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी हैं ।