आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
कलेक्ट्रेट परिसर में पान, गुटखा खाकर थूकने वालों पर लगेगा जुर्माना : डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा ने अपर जिलाधिकारी कोर्ट, रिकार्ड रूम सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पत्रावलियों का रख-रखाव सुव्यवस्थित ढंग से किया जाय। कार्यालयों/कलेक्ट्रेट परिसर में कहीं भी पान, गुटखा खाकर थूकने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाय। इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में पौधों की कटाई-छटाई की जाय और साफ-सुथरा रखने का प्रयास किया जाय। इस अवसर पर तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।