मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का सुल्तानपुर से है बहुत गहरा नाता

ब्यूरो,

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का सुल्तानपुर से है बहुत गहरा नाता

1994 में सीमा यादव से वैवाहिक रिश्ते से बंधे थे मोहन यादव

(सुल्तानपुर) मध्य प्रदेश के मनोनीत सीएम मोहन यादव का रिश्ता बताया जा रहा है! ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भाजपा की राजनीति में अंगद की तरह पांव जमाने वाले मोहन यादव की ससुराल यूपी के सुल्तानपुर जिले के गांव अकोढ़ी (फुलौना के निकट) में, एवं वर्तमान में नगर के डिहवा मोहल्ला निवासी ब्रह्मादीन यादव(96) के यहां है। उनके रिश्ते के साले विवेकानंद यादव ने बताया कि बहन सीमा यादव की शादी वर्ष 1994 में मोहन यादव जी से हुई थी।छह माह पूर्व मोहन यादव जी की माता जी का निधन हुआ था तो परंपरा के अनुसार सीमा अपने मायके सुल्तानपुर आई हुई है। उनके साले विवेकानंद जी ने बताया कि उनके 96 वर्षीय पिता ब्रह्मानंद जी की तबीयत खराब चल रही थी,तो मोहन जी हर बार की तरह इस बार भी सुल्तानपुर आए हुए थे,एमपी के सीएम मोहन यादव जी 1994 में ABVP विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री थे और तब भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे।सीएम मोहन यादव जी एलएलबी एचडी है और उनके पिताजी एमपी के टीआरएस कॉलेज (रीवा जनपद) में प्रधानाचार्य पद से रिटायर हुए । तीन भाइयों में सीमा यादव अकेली बहन है ।उनके सीएम बनने की खुशी से जनपद वासियों में प्रसन्नता व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *