आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,
बस से वृद्ध की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
बेटे से मिलने लेवरुवा गांव आया था पिता, तरांव मोड़ पर चाय पीने दौरान हुई घटना
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत तराव मोड के समीप बुधवार की सुबह चाय पीने जा रहे वृद्ध पुरुष तेज रफ्तार से आ रही बस के चपेट में आने से मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बस को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।
गौरतलब है कि भरत यादव पुत्र स्वलोचन यादव 70 वर्ष निवासी बड़ागांव सैदपुर गाजीपुर अपने पुत्र अजय यादव लेवरूवा (तरांव) मोड पर मिलने के लिए आये थे। बुधवार की सुबह चाय पीने तराव मोड जा रहे थे कि तभी वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ तेज रफ्तार से आ रही बस की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना होते देख आस—पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
भीड़ को आता देख बस चालक बस छोड़ फरार हो गया। भरत यादव की हालत गंभीर देख लोगों ने उपचार हेतु वाराणसी के लिए भेजा, मगर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही परिवार ने कोहराम मच गया। घटना की सूचना होते ही मौके पर पहुंची पुलिस बस व परिचालक (कंडक्टर) को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गयी।