आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,
संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने फंदे से लटककर दी जान
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौरी गांव में एक युवक ने घर में ही एक युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार इटौरी गांव निवासी सूर्यभान यादव 45 वर्ष मंगलवार की देर शाम संदिग्ध हाल में अपने घर के अंदर पंखे में रस्सी के सहारे लटककर जान दे दी। युवक ने घटना को इस समय अंजाम दिया जब घर पर कोई सदस्य नहीं था।
पड़ोस के ही एक युवक ने खिड़की से देखा तो सन् रह गया। सूर्यभान का शव रस्सी के सहारे झूल रहा था। उसने इसकी सूचना आस—पास के लोगों को दी। सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर सिंह ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने रात में शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल घटना की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है।