सेंध लगाकर दुकान से हजारों का सामान उठा ले गये चोर, पिकअप पर लाद ले गये भैंस पड़िया, मोटर पंप की भी हुई चोरी

आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,

सेंध लगाकर दुकान से हजारों का सामान उठा ले गये चोर
●पिकअप पर लाद ले गये भैंस पड़िया, मोटर पंप की भी हुई चोरी

गौराबादशाहपुर

कस्बा के बंजारेपुर निवासी मुन्ना मौर्य की नयनसंड मोड़ स्थित आयुष डिजिटल स्टूडियो एवं गिफ्ट की दुकान है। रविवार की रात चोर दुकान के पीछे से सेंध लगाकर एक कैमरा, पांच सौ रुपये नकद और कई हाथ घड़ी व अन्य सामान उठा ले गये। सोमवार को सुबह जब मुन्ना दुकान खोलने आया तो देखा कि काउंटर व आलमारी में रखे सामान गायब है। पीछे जाकर देखा तो सेंध लगा हुआ है। उसने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे कस्बा चौकी इंचार्ज रामजी सैनी ने जांच पड़ताल किया। उधर, रविवार की रात ही थाना क्षेत्र के नैपूरा गांव निवासी मनकेसरा देवी पत्नी स्व. जिबोध के घर देर रात पहुंचे पिकअप सवार चोर उसके घर के सामने छप्पर में बंधी एक भैंस व पड़िया वाहन में लादकर उठा ले गये। चोरों ने उसके घर के दरवाजे को बाहर से बंद भी कर दिया था। सुबह उठने पर दरवाजा बंद होने से उसने आवाज देकर पड़ोसी से दरवाजा खुलवाया। तब जाकर चोरी का पता चला। एक अन्य चोरी की घटना सीएचसी चोरसंड के पास हुई। यहां कलीम के निर्माणाधीन मकान से चोर मोटर पंप को खोल ले गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *