बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कोरोना वायरस की वजह से खतरे में पड़े आईपीएल के होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि भारत में मानसून के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने इस बात का भी आश्वासन दिया है कि इस क्रिकेट लीग में विदेशी खिलाड़ी भी खेल पाएंगे। इसके अलावा राहुल जौहरी ने यह भी कहा है कि मानसून के बाद 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड की वजह से चीजें थोड़ी मुश्किल भी होंगी।
बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने टीएमसी स्पोर्ट्स हडल वेबिनार के दौरान कहा कि आईपीएल फैन्स के लिए सबसे बेहतरीन मनोरंजन में से एक है। पिछले साल आम चुनाव के लिए वोटिंग करने वालों की तुलना में आईपीएल को देखने वाली की संख्या ज्यादा थी। इससे पता चलता है कि आईपीएल के लिए लोगों में कितना क्रेज है। प्रायोजकों के लिए क्रिकेट एक लीडर है और यही रास्ता दिखाने वाला है।मैथ्यू हेडन कहा है कि कोरोना की वजह से धोनी की वापसी मुश्किल हो गई है
आईपीएल की खासियत यह है कि यहां दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आते हैं और खेलते हैं और हर कोई उस प्रवाह को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन यह एक कदम-दर-चरण प्रक्रिया होगी। हम कल सामान्यीकरण की उम्मीद नहीं कर सकते। हमें खिलाड़ियों के भाग लेने या न लेने के फैसले का भी सम्मान करना पड़ेगा।
जौहरी ने यह भी माना की अक्टूबर नवंबर में भी टूर्नामेंट को कराना आसान नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि जब असली जंग दोबारा शुरू होगी तो सभी को खेलने से पहले खुद को क्वारंटाइन करना होगा। हमें यह देखना होगा कि इससे कार्यक्रम पर कैसा प्रभाव पड़ेगा। जो पहले ही काफी ज्यादा कम वक्त वाला होने वाला है, उसमें आप सोचिए प्रैक्टिस से पहले 14 दिन की अवधि भी जोड़नी होगी तो स्थिति कैसी होगी।