‘थोर’ बने डेविड वॉर्नर ,एक्टिंग को बताया भयंकर

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टिकटॉक के नए संसेशन बनकर उभर रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स पर ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान क्रिकेटर घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं और अपने कुछ शौक भी पूरे कर रहे हैं। इस बीच डेविड वॉर्नर ने टिकटॉक पर एंट्री ली और धमाल मचा दिया। अब वॉर्नर आए दिन कोई ना कोई नया टिकटॉक वीडियो शेयर कर फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘थोर’ बने हुए नजर आ रहे हैं।

डेविड वॉर्नर के टिकटॉक वीडियोज पूरी दुनिया में पसंद किए जा रहे हैं, लेकिन भारतीय फैन्स के बीच उनकी लोकप्रियता कुछ ज्यादा ही नजर आ रही है। इसकी एक वजह यह है कि वह अपने इन वीडियोज में बॉलीवुड और टॉलीवुड के गानों और डायलॉग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। ल ही में वॉर्नर ने जो अपना नया टिकटॉक वीडियो शेयर किया है, उसमें वह मार्वल्स की एवेंजर्स सीरीज के ‘थोर’ बने हुए नजर आ रहे हैं। जिस तरह सुपरहीरो ‘थोर’ का हैमर उड़कर अपने हाथ में आता है। उसी तरह वॉर्नर का बैट हवा में उड़कर उनके हाथ में आ जाता है और बिजली चमक उठती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए वॉर्नर ने कैप्शन दिया है- एक्टिंग भयंकर है लेकिन रिजल्ट अच्छा रहा?डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद 2016 आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुका है। आईपीएल के इस सीजन में फिर से टीम की कप्तानी सौंप दी गई है। 2018 आईपीएल में वो हिस्सा नहीं ले सके थे, बॉल टेंपरिंग मामले में वॉर्नर को एक साल का बैन झेलना पड़ा था। हालांकि पिछले साल उन्होंने आईपीएल में वापसी की थी और जबरदस्त बल्लेबाजी भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *