प्राथमिक कन्या विद्यालय से वाई-फाई समेत अन्य सामान उठा ले गये चोर
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित हड़ही प्राथमिक कन्या विद्यालय का ताला तोडकर चोर पंखा तथा वाई-फाई उठा ले गये। घटना की लिखित सूचना प्रधानाध्यापक उर्मिला देवी ने पुलिस को दी है। जानकारी के अनुसार दीपावली पर विद्यालय में 4 दिनों का अवकाश घोषित था। इसी का फायदा उठाकर चोर आफिस का ताला तोड़कर उसमें रखे सामानों को उठा ले गये। गुरुवार सुबह प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी विद्यालय पर पहुंची तो विद्यालय का ताला टूटा हुआ था और अन्य सामान गायब थी। इसकी सूचना उन्होंने ग्राम प्रधान अरुण सिंह समेत ग्रामीणों को दी। सूचना पर दर्जनों लोग वहां पर पहुंच गये। प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी ने लिखित प्रार्थना पत्र सरायख्वाजा पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।