ब्यूरो,
अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी को आग से जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पांच नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
बीते बुधवार की देर शाम बाजार शुकुल कस्बा निवासी जितेंद्र शुक्ला की 16 वर्षीय पुत्री शिवी को घर की छत पर किसी ने आग लगा दी। जिसकी जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत एकत्र किए हैं। इस संबंध में एसपी डॉक्टर इलामारन जी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।