ब्यूरो,
अलीगढ़ में एक भाजपा नेता ने दबंगई दिखाते हुए जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि भाजपा नेता बुधवार देर रात बुलेट से जा रहे थे। रसलगंज चौराहे पर पहुंचते ही उन्होंने बुलेट से साइलेंसर बजाने शुरू कर दिए। मौके पर अपनी गाड़ी में बैठे ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश यादव ने रोका तो भाजपा नेता राकेश सहाय ने तैश में आकर पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। गाड़ी से उतारकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि मामले में सत्ताधारी दबाव के चलते पुलिस आरोपी को पकड नहीं सकी। आरोपी को मौके से छोड़ दिया गया।
प्रकरण को लेकर देर रात तक थाने में हंगामा चलता रहा। सोशल मीडिया पर हर कोई भाजपा नेता के इस गुंडई की निंदा कर रहा है। मामले में एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र का कहना है कि गाड़ी टच होने का आरोप लगाकर मौके पर जमावडा हुआ था। सूचना पर तत्काल अधिकारियों द्वारा वार्ताकर कुछ ही समय में सबको अपने घर भेज दिया गया। मौके पर अब पूर्ण शांति है व यातायात सुचारू है।