आलोक वर्मा जौनपुर, ब्यूरो
गणेश महोत्सव कार्यक्रम से बड़ा सियासी संदेश दे गये आई ए एस अभिषेक सिंह
टी डी कालेज में सम्पन्न हुआ गणेश महोत्सव, कई नामी फिल्मी कलाकार हुए शामिल
आई ए एस अभिषेक सिंह ने जौनपुर में गणेश चतुर्थी को गणेश महोत्सव कार्यक्रम कराकर सियासी पारी खेलने का संकेत दिया है। अभिषेक सिंह केराकत तहसील के रहने वाले हैं और दिल्ली सरकार में कार्यरत हैं इनके पिता जी पूर्व डी जी पी रहे और इनकी पत्नी बाँदा की जिलाधिकारी हैं। अभिषेक ने बताया कि गणेश चतुर्थी को उनका जन्मदिन पड़ता है और वो हर वर्ष इसे मनाते हैं इस बार उन्होंने इसे गृह जनपद में मनाने का मन बनाया था।
चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हानि लाभ जस अपजस जीवन मरण सब विधि हाथ है। जिले में इस कार्यक्रम को आने वाले लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में देखा जा रहा है कि शायद अभिषेक सिंह उम्मीदवार बने।
फिलहाल अभिषेक सिंह ने अपनी चाल चल दी है और जिले में अपना जोरदार इंट्रोडक्शन दे दिया है और अब वो किसी परिचय के मोहताज नहीं है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आने सेअभिषेक सिंह की सियासी पकड़ का भी अंदाज लोगों को हो गया है। हनी सिंह,सुनील शेट्टी,जसबीर सिंह जस्सी,अक्षरा सिंह आदि मशहूर कलाकार उपस्थित हुए