ब्यूरो,
यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट कोतवाली क्षेत्र स्थित दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट में गुरुवार तड़के पार्टी के दौरान बीबीडी यूनिवर्सिटी की बी कॉम आनर्स की छात्रा 23 वर्षीय निष्ठा की गोली लगने से मौत हो गई। अपार्टमेंट में गोली की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया। निष्ठा इस अपार्टमेंट में रहने वाले अपने दोस्त आदित्य पाठक के रूम पर आयी थी। यहां पर पांच-छह और लोग पार्टी में थे। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
आरोपी आदित्य का कहना है कि असलहे से अचानक गोली चल गई थी। वहीं घर वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। एडीसीपी पूर्वी सै. अली अब्बास का कहना है कि जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक हरदोई के सदर क्षेत्र में रहने वाले यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. के सीनियर मैनेजर संतोष तिवारी की बेटी निष्ठा बीबीडी यूनवर्सिटी में बीकॉम आनर्स की छात्रा थी। पिता ने उसे हास्टल में कमरा दिलाया था लेकिन दो महीने पहले उसने हास्टल छोड़ दिया था। इसके बाद से वह पारस नाथ सिटी में किराये पर रहने लगी थी। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने चिनहट थाने में हत्या की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव के मुताबिक निष्ठा बुधवार रात कालेज परिसर में गणेश उत्सव में शामिल हुई। फिर वह रात में दोस्त आदित्य पाठक के दयाल रेजीडेंसी स्थित आदित्य के फ्लैट पर पहुंची। यहां वह किराये पर रहता है। पुलिस का कहना है कि आदित्य ने किसी बात पर पार्टी रखी थी। इसी दौरान गुरुवार तड़के करीब चार बजे अचानक गोली चलने की आवाज आयी। निष्ठा के गोली लगी और उसकी वहीं मौत हो गई। एडीसीपी सै. अली अब्बास का कहना है कि आदित्य ने अचानक गोली चलने की बात कही है। इस मामले में कई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।