युवक को घर बुलाकर लाठी डंडे से पीट कर हत्या , पति-पत्नी व देवर गिरफ्तार

ब्यूरो,

बलरामपुर के भुसैलवा गांव में युवक को घर बुलाकर लाठी डंडे से पीट कर हत्या के मामले में नामजद पति-पत्नी व देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त आला कत्ल भी बरामद हो गया है।
भुसैलवा में रविवार रात 47 वर्षीय रामकुमार वर्मा को अवैध संबंध के संदेह में घर बुलाकर लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई थी। बेटे रमेश ने पिता की हत्या में गांव के ही साधु उर्फ हग्गन पासवान पुत्र तुलसी पासवान, निर्मला पासवान पत्नी साधु पासवान व रामबरन पासवान पुत्र तुलसी पासवान को नामजद किया था।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने 24 घंटे के भीतर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। गौरा चौराहा थाना की पुलिस टीम रातभर भटकती रही। प्रभारी निरीक्षक तेज नरायन गुप्ता के मुताबिक वह उप निरीक्षक  कमलेश यादव किसलय मिश्रा, हेड कांस्टेबल प्रभात कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, चन्द्रशेखर निषाद महिला कांस्टेबल साक्षी राज के साथ अभियुक्तों की तलाश में लगे थे। भोर पहर सूचना मिली कि सभी अभियुक्त सिंघावापुर मोड के पास मौजूद हैं। उन्हें कोई साधन मिल गया तो वह नेपाल भाग जाएंगे। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए उन्हें घेर कर पकड़ लिया। उनकी निशा देही पर घटना में प्रयुक्त दो मोटा डंडा उनके घर में ही बरामद कर लिया गया। एसपी ने पुलिस टीम के कार्यों की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *