ब्यूरो,
प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा है कि प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का कायाकल्प होगा। स्वच्छ पेयजल, शौचालय, हाथ धोने की व्यवस्थाएं होंगी।
प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा है कि प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प होगा। स्वच्छ पेयजल, शौचालय, हाथ धोने की व्यवस्था आदि की व्यवस्थाएं की जाएंगी।
महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री सोमवार को यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित जिला कार्यक्रम अधिकारियों (डीपीओ) के एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान और पंचायती राज विभाग के सहयोग से सभी जिलों के डीएम व सीडीओ के नेतृत्व में जल, स्वच्छता और पोषण सेवाओं का सुधार किया जाए। प्रदेश में 189000 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जहां छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाती हैं।