लखनऊ में RLB अस्पताल की इमरजेंसी में लगी आग, मरीज, तीमारदारों ने भाग कर बचाई जान

ब्यूरो,

लखनऊ में राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त अस्पताल में मंगलवार को एसी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। मरीज, तीमारदारों ने भाग कर जान बचाई। दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका।

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड कमरा नंबर तीन में डॉ केपी सिंह ड्यूटी पर थे। कमरे में एसी चल रहा था। अचानक एसी से धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं। अस्पताल में धुआं भरने लगा। आग की खबर फैलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। इमरजेंसी, ओपीडी में मौजूद सभी मरीज, तीमारदार व कर्मचारी भागकर मुख्य गेट की ओर मैदान में बाहर आ गए। कर्मचारियों ने अग्नि शमन उपकरणों से आग बुझाना शुरू कर दिया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी देर बाद दमकल के पहुंचते ही आग पर काबू पा लिया गया। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *