ब्यूरो,
राजधानी दिल्ली में कृष्ण मेनन मार्ग पर स्थित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सरकारी आवास की ओर बढ़ रहे एक ही परिरवार के 6 लोगों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए लोग दिल्ली के आनंद विहार इलाके में ठेले लगाते थे और ठेले हटाए जाने से परेशान थे।
डीसीपी (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने बताया कि दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक परिवार के छह सदस्य बिना उचित अनुमति के कृष्ण मेनन मार्ग की ओर जा रहे हैं।
डीसीपी ने कहा, ”जब ये लोग गृह मंत्री अमित शाह के आवास वाली जगह की तलाश कर रहे थे, तभी सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम उस इलाके में पहुंच गई और उन्हें समय पर गिरफ्तार कर लिया गया।”
पुलिस की टीम इन लोगों से पूछताछ कर गृह मंत्री के घर की ओर जाने का मकसद पता करने की कोशिश कर रही है। डीसीपी ने कहा कि इस मामले में कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।