ब्यूरो,
मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां अजीम नाम के युवक ने हिन्दू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उससे शादी कर ली। इसके बाद हिमाचल में जाकर उसके साथ रहने लगा। कुछ दिन बाद आरोपी युवक और उसके परिवार वाले पीड़िता को पूजा-पाठ करने से रोकने लगे।
आरोप है कि सभी ने नमाज पढ़ने के लिए भी दबाव बनाया। मना करने पर आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर तीन तलाक और जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के आदेश से बिलारी पुलिस ने पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की है। चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोहल्ला महाजनान निवासी खुशी ने तहरीर में कहा कि बिलारी के मोहल्ला अंसारियान के मो. अजीम ने पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की। प्रेमजाल में फंसा कर करीब दस माह पूर्व अजीम ने उसके साथ शादी कर ली। खुशी के अनुसार शादी के बाद भी वह हिन्दू धर्म में आस्था रखती है और पूजा-अर्चना भी करती है। आरोप लगाया कि पति और उसके परिवार वाले उसके पूजा-पाठ करने पर पाबंदी लगाना शुरू कर दिया। पूजा करने पर उसके साथ मारपीट कर उसे रोकने लगे। आरोपी पति अजीम खुशी के ऊपर नमाज पढ़ने के लिए दबाव बनाने लगा। मना करने पर पति और अन्य ससुराल वालों ने उसके साथ कई बार मारपीट की।