सिर-हाथ कटी लाश की पहचान परिवार ने मोंटी बताकर की थी, सही सलामत घर लौटा तो सभी रह गए भौच्चके

ब्यूरो,

मेरठ के दौराला में मिली सिर-हाथ कटी लाश की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी परिवार ने बुधवार को मोंटी बताकर की थी, मगर रात को मोंटी सही सलामत घर लौटा तो हड़कंप मच गया। परिवार लाश को अंतिम संस्कार के लिए मुजफ्फरनगर ले गया था, जिसे मेरठ पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और रात 12 बजे लौट आई। फिलहाल यह हत्या का मुकदमा अनसुलझी पहेली बना हुआ है।

दरअसल, दौराला में कृषि विवि के पास ही नाले में 9 सितंबर को एक युवक की सिर और दोनों हाथ कटी हुई लाश बरामद हुई थी। मृतक की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। फेसबुक पर शव की फोटो देखने के बाद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र स्थित नोना गांव निवासी परिवार मेरठ पहुंचा। बताया कि लाश सुरेश के बेटे मोंटी की है। इसके बाद मोंटी के भाई अरविंद और बाकी परिजनों ने शिनाख्त भी की। आरोप लगाया कि गांव की एक युवती के साथ मोंटी का प्रेम प्रसंग था, इसलिए युवती के परिजनों ने ही हत्या की है। युवती भी लापता बताई।

इसके बाद शव को पुलिस अंतिम संस्कार के लिए सूरजकुंड श्मशान घाट लेकर पहुंची, पर मोंटी के परिजनों ने अपने पैतृक गांव में अंतिम संस्कार करने की बात कही और शव को गांव ले गए। वहीं, रात को मोंटी अचानक सही सलामत घर लौट आया। पता चला कि मोंटी गांव की ही युवती के साथ चंडीगढ़ चला गया था और अब वापस आया है। बताया गया कि मोंटी का 18 साल की लड़की से अफेयर था। 28 अगस्त को दोनों चंडीगढ़ भाग गए थे। लड़की के परिवार ने मोंटी के खिलाफ मंसूरपुर पुलिस थाने में किडनैपिंग की शिकायत दर्ज करवाई थी।

31 अगस्त को दर्ज हुई एफआईआर में लड़की के पिता ने कहा था कि हम ने सुबह उठकर घर में देखा तो लड़की गायब थी। एक पड़ोसी से मिली जानकारी के अनुसार मोंटी उसे मोटरसाइकिल पर भगाकर ले गया है। वो घर से 50,000 रुपये और गहने भी लेकर गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *