शाहजहांपुर में भारी बारिश से नेशनल हाईवे पर सरऊ ओवरब्रिज धंसा, यातायात ठप

ब्यूरो,

शाहजहांपुर जिले के तिलहर में हाईवे पर भारी बारिश के कारण सर‌ऊ ओवरब्रिज बुधवार सुबह अचानक धंस गया। सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने ओवरब्रिज पर यातायात बंद कर दिया। एरा कंपनी के द्वारा बनाया गया सर‌ऊ ओवरब्रिज को मरम्मत करने के बाद लगभग डेढ़ वर्ष पहले चालू कर इस पर यातायात शुरू किया गया था। ओवरब्रिज के दोनों ओर बनी सड़कों के किनारों पर डाली गई मिट्टी पर प्लेटफॉर्म नहीं बनाया गया था, जिस कारण बरसात में मिट्टी लगातार बह रही थी।

पिछले वर्ष काफी मिट्टी बह जाने के कारण पुल के नीचे सर्विस रोड पर मिट्टी का मलवा इकट्ठा हो गया था, जिसमें कई वाहन भी फंसे थे। इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी एनएचएआई के अधिकारियों ने मिट्टी को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म बनवाना तो दूर मिट्टी बह जाने से हुई खाली जगह को भी मिट्टी से भरना उचित नहीं समझा। इसी का नतीजा है कि 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण और मिट्टी बह गई।

बुधवार सुबह अचानक ओवरब्रिज पर शाहजहांपुर से बरेली को जाने वाले मार्ग पुल के पास कई फीट धंस गया। इस गड्ढे में कई वाहन जाने से बचे। सूचना पर पहुंचे एन‌एच‌एआई के कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी और पुल पर यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *