कालका-शिमला एनएच का 40 मीटर हिस्सा ढहा, दो दिन रहेगा बंद, फंसे रहे सैकड़ों वाहन

नेटवर्क ब्यूरो

कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 को खोलने का प्रयास कंपनी की ओर से किया जा रहा है। हालांकि अभी दो दिन वीरवार और शुक्रवार को हाईवे बंद रहेगा।

कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 का चक्कीमोड़ के पास 40 मीटर हिस्सा ढह गया है, जिससे इस हाईवे पर वाहन आवाजाही  ठप हो गई है। एनएच के पर्सनल विभाग के अनुसार अभी दो दिन वीरवार और शुक्रवार को एनएच बंद रहेगा। इससे पहले मंगलवार देर रात 2:45 बजे हाईवे चक्कीमोड़ के समीप बंद हो गया था।

हालांकि पुलिस को सूचना मिलने के बाद कई छोटी गाड़ियों को वैकल्पिक सड़क से रवाना किया गया। वहीं सड़क को खोलने के लिए फोरलेन कंपनी ने सड़क से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। 10 घंटे बाद बुधवार दोपहर 12:45 बजे छोटे वाहनों के लिए सड़क खुल पाई, लेकिन करीब 3:00 बजे फिर भूस्खलन से सड़क बंद हुई, जिसे कुछ देर बाद खोल दिया गया।

वहीं 4:00 बजे सड़क का बचा हुआ हिस्सा भी ढह गया, जिससे अब यहां पर वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क भी नहीं बची। एनएच खुलने में अब लंबा समय लग सकता है। गौर रहे कि कालका-शिमला एनएच-5 पर बारिश के बाद लगातार भूस्खलन हो रहा है। हाईवे पर  ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां सड़क धंसने की आशंका है।

पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच के बंद होने के बाद जिला पुलिस सोलन ने रूट प्लान जारी किया है। वैकल्पिक सड़क का इस्तेमाल कर लोग गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। धर्मपुर-कसौली-परवाणू, कुमारहट्टी-नाहन, कुमारहट्टी-भोजनगर-नारायणी-परवाणू सड़क इसमें शामिल है।

अधिकतर लोगों ने इसी सड़क का इस्तेमाल किया। इसमें बसों को कुमारहट्टी से नाहन होते चंडीगढ़ भेजा गया। साथ ही छोटे वाहनों को कसौली-परवाणू और जोहड़जी परवाणू का विकल्प दिया गया। शिमला से चंडीगढ़ जाने के लिए जुब्बड़हट्टी-कुनिहार-नालागढ़-सिसवां रूट का इस्तेमान कर सकते है।

सेब और टमाटर की गाड़ियां फंसीं

सड़क ढह जाने के कारण सेब, टमाटर समेत अन्य नगदी फसलों को ले जा रहे ट्रक हाईवे पर फंस गए। इन्हें कुमारहट्टी से नाहन-चंडीगढ़ जाने का आग्रह पुलिस ने किया। फंसे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने बिस्कुट, चाय, पानी समेत अन्य चीजों का प्रबंध करवाया। दूध-ब्रेड और अखबार की सप्लाई धर्मपुर, सोलन और शिमला नहीं पहुंच पाई। इससे लोगों को दिक्कतें आई है।

हाईवे बंद होने के बाद वैकल्पिक मार्ग से वाहनों को भेजा गया। अभी भी भूस्खलन की आशंका बनी है। मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत उनकी टीम तैनात है। सड़क को खोलने का प्रयास कंपनी की ओर से किया जा रहा है। हालांकि अभी दो दिन वीरवार और शुक्रवार को हाईवे बंद रहेगा। – मनमोहन शर्मा, उपायुक्त सोलन

सूबे में आज भारी बारिश का येलो  कल और परसों ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश में वीरवार को भारी बारिश का येलो और 4 व 5 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 9 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 और 5 अगस्त को मानसून के साथ पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की संभावना जताई है। बुधवार को सोलन, शिमला, कांगड़ा में कुछ देर बारिश हुई। बुधवार शाम तक प्रदेश में 301 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। 160 पेयजल योजनाएं भी बंद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *