ब्यूरो,
बरेली के सरकारी विभागों में आपसी तालमेल न होने का खामियाजा एक बार फिर गुरुवार को उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ा। गुरुवार सुबह 9 बजे पीलीभीत बाइपास पर आशीष रॉयल के पास पीएनजी पाइप लाइन जेसीबी से कट गई। करीब 30 हजार घरों में नाश्ता-खाना नहीं बन सका।
जल निगम नमामि गंगे प्रोजेक्ट सीवर लाइन बिछा रहा है। पीलीभीत बाइपास पर पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। गुरुवार को जल निगम की टीम ने सीयूजीएल को सूचना दिए बगैर जीसीबी से सड़क किनारे खुदाई शुरू कर दी। जेसीबी से पीएनजी की मैन पाइप लाइन कट गई। तेज प्रेशर के साथ गैस बाहर निकली तो अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में गैस आपूर्ति बंद करनी पड़ी।
पीलीभीत बाइपास की सभी कालोनियों के साथ-साथ सौ फुटा रोड और डीडीपुरम-राजेंद्र नगर इलाके में आपूर्ति ठप हो गई। घरों में नाश्ता-खाना नहीं बन सका। सीयूजीएल के मैनेजर जितेंद्र गौतम ने 2 से 3 घंटे में पाइप लाइन की मरम्मत का काम पूरा करने की बात कही है।