आलोक वर्मा, जौनपुर।
डाक्टर ने अपना खून देकर बचाई मरीज की जान
जौनपुर। ईशा हॉस्पिटल के डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने सोनी नामक एक मरीज जिसका प्लेटलेट्स मात्र 8000 हो गया था उसे अपना खून देकर मानवता की मिसाल कायम की है। आज के भौतिक वादी युग में जब डॉ और मरीज के बीच सिर्फ पैसे का ही संबंध रह गया है ऐसे समय में ईशा हॉस्पिटल, जौनपुर के मशहूर सर्जन डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने रात 3 बजे आकर अपना खून देकर मरीज की जान बचाई।