ब्यूरो, उद्यम पंजीयन कराने वाले छोटे व्यापारियों को भी पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। इसके लिए उद्यम पोर्टल पर पंजीयन होना है। इसमें दर्जी, नाई, लोहार, हलवाई व अन्य तरह के कारोबारी शामिल हैं।
उद्यम पंजीयन कराने वाले छोटे व्यापारियों को भी पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। इसके लिए उद्यम पोर्टल पर पंजीयन होना आवश्यक है। इसमें दर्जी, नाई, लोहार, हलवाई व अन्य तरह के कारोबार से जुड़े व्यापारियों का पंजीयन कराया जा रहा है। ब्लाक स्तर पर अभियान की शुरुआत की गई है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से जुड़े लोगों को फायदा पहुंचाने व रोजगार से जुड़े लोगों का ब्योरा एकत्रित करने के लिए उद्यम पोर्टल पर पंजीयन की शुरूआत की गई है। इसमें पांच लाख रुपये तक निशुल्क दुर्घटना बीमा प्रदेश सरकार की ओर से दिया जा रहा है। अभी तक इसमें इंडस्ट्री को ही शामिल किया गया था, लेकिन अब कस्बों व तहसीलों में काम करने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों का भी पंजीयन कराया जा रहा है।
जिला उद्योग केंद्र ने बीडीओ के माध्यम से सभी ब्लाकों में कैंप लगाकर पंजीयन का अभियान शुरू कराया। उद्योग लगाने व नया कारोबार शुरू करने की दिशा में उद्यम पंजीयन पहली सीढ़ी है। विद्युत, स्टांप समेत अन्य विभागों से इंडस्ट्री लगाते समय छूट मिलती है।
उद्यम पंजीयन कराने के लिए अलीगढ़ को 12500 का लक्ष्य मिला है। जिसके सापेक्ष अभी तक 5 हजार से अधिक पंजीयन कराए जा चुके हैं। इसमें अभी अधिक से अधिक छोटे कस्बों के दुकानदारों को जोड़ा जा रहा है। उन व्यक्तियों का भी पंजीयन हो सकता है, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही अपना व्यवसाय शुरू किया हो। आधार कार्ड, उद्यम संबंधित जानकारी, मोबाइल नंबर देना पड़ता है। पंजीयन पूरी तरह से निशुल्क है। जिला उद्योग केंद्र ने दुकानदारों से अपील की है कि उद्यम पंजीयन जरूर कराएं ताकि पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा से आच्छादित हो सकें। अलीगढ़ में 35 हजार से अधिक पंजीयन उद्यम पोर्टल पर है।
संयुक्त आयुक्त उद्योग, बीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उद्यम पंजीयन छोटे व्यापारी जैसे नाई, बढ़ई, हलवाई व अन्य पेशे से जुड़े व्यवसाई करा सकते हैं। पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्रदेश सरकार की ओर से दिया जा रहा है। ब्लाक स्तर पर कैंप लगाया जा रहा है।