ब्यूरो,
पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। रुझानों में ममता बनर्जी की पार्टी TMC बढ़त बनाए हुए है।
काउंटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती के बीच दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के एक बूथ में ब्लास्ट हुआ। मालदा के एक काउंटिंग सेंटर में एक शख्स बैलेट बॉक्स लेकर भागा।
नदिया जिले में लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की। वहीं, भाजपा ने TMC पर आरोप है कि उनके लोगों को मतदान केंद्र नहीं जाने दिया जा रहा है।
बंगाल में 8 जुलाई को कई बूथों पर हिंसा और बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं के बीच 80.71% मतदान हुआ था। 8 जून को चुनाव का शेड्यूल सामने आने के बाद से चुनावी हिंसा में 10 जुलाई तक 36 लोग मारे जा चुके हैं।
बूथ कैप्चरिंग की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने सोमवार (10 जुलाई) को 19 जिलों के 697 बूथों पर दोबारा वोटिंग करवाई। वोटिंग 69.85% हुई और हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई।