ब्यूरो,
प्रयागराज
माफिया अतीक,अशरफ हत्याकांड से जुड़ी ख़बर-
दोनों के हत्यारों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होगी,जून के अंतिम सप्ताह में चार्जशीट दाखिल होगी। सनी, लवलेश, अरुण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होगी। असलहों की फॉरेंसिक जांच को आधार बनाया जा रहा है। हत्याकांड में इस्तेमाल असलहों कीफॉरेंसिक जांच हुई। SIT शूटर सनी सिंह को मुख्य सूत्रधार मानकर चल रही है। सनी को साजिश रचने का मुख्य आरोपी माना जा रहा है। सनी सिंह ने हत्या के लिए लवलेश, अरुण को तैयार किया। हत्याकांड से जुड़े वीडियो, CCTV फुटेज भी जांच में शामिल है।