ब्यूरो,
सफीपुर, उन्नाव
आसीवन थाना क्षेत्र के कायपुर निंबरवारा गांव निवासी राकेश सिंह की पुत्री निक्की सिंह ( 17 वर्ष ) का गांव के ही छोटे लाल पासवान के पुत्र अखिलेश उर्फ छोटू( 17 वर्ष ) से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, सोमवार देर शाम दोनों घर से चले गए, रात्रि में जखैला गांव निवासी एक व्यक्ति के आम के बाग में एक ही दुपट्टे पर दोनों के शव लटके हुए मिले !
प्रेमी युगल की ऑनर किलिंग में मृत प्रेमी अखिलेश पासवान के भाई निर्मल की तहरीर पर मृत प्रेमिका निक्की सिंह के पिता राकेश सिंह एवं भाई समेत 7 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है !