ब्यूरो,
अतीक अशरफ हत्याकांड का असर अब बिहार की मीडिया पर भी। सासाराम प्रशासन ने अधिसूचना जारी किया है, उत्तर प्रदेश में प्रेस रिपोर्टर की आड़ में किए गए हमले को देखते हुए निर्णय लिया जाता है कि केवल मान्यता प्राप्त/ recognised/ registered मीडिया कर्मी ही इस ग्रुप के सदस्य होंगें और उन्हें ही थाना /DSP/SP कार्यालय में प्रेस कर्मी के रूप में मीडिया वार्ता के दौरान प्रवेश मान्य होगा.
आम आदमी की तरह आने जाने और मीडिया कर्मी में काफी फर्क़ है .
सम्वेदनशील व्यक्ति/स्थल /घटना से जुड़ी जानकारियां सबके साथ साझा नहीं की जा सकती है.